
आवश्यक सामग्री
- नीला थोथा 10 ग्राम
- फिटकरी 10 ग्राम
दवा तैयार करने की विधि
नीला थोथा एवं फिटकरी को 10 ग्राम लेकर दोनों को अलग-अलग तवे पर भून लें ,नीला थोथा को भूनते समय जो धुआ निकलता है वह आंखों में नहीं लगना चाहिए, तथा नीला थोथा को पूरा नहीं भुने , भूलते समय जब आधा नीला रह जाए तभी तभी से अलग कर ली फिटकरी का फूला और नीला थोथा का भुना हुआ दोनों को एक जगह मिला ले “
प्रयोग विधि-
यह भस्म लगभग 1 ग्राम लेकर एक चम्मच पानी में मिला दे, पानी में घुलने पर रूही को इस पानी में भिगोकर मुंह में जहां छाला हो उसी स्थान पर लगाकर लगभग एक 2 मिनट रखें ,मुंह में नीला थोथा का यह जल लगाने पर पर्याप्त मात्रा में सावधानी यह रखें कि ,इस पानी को बाहर ही निकाले अंदर नहीं निकलना है यदि छाला नीला थोथा कि भस्मक को पानी में घोलकर लगाने से ठीक नहीं होता तो , भस्म की जरा सी मात्रा सीधे ही छाले पर लगा दे और जितना भी जल निकले वह सब मुंह से बाहर निकाल दें ,यह प्रयोग एक ही बार करने से मुंह का छाला हमेशा के लिए ठीक हो जाता है फिर भी आवश्यकता हो तो दूसरी बार यह दवा लगाया जा सकता है
दूसरा उपाय-
चमेली और अमरूद के पांच पांच पत्ते लेकर थोड़ी देर तक मुंह में धीरे-धीरे चबाते रहें,थोड़ी देर बाद पानी बाहर निकाल दें, ऐसा करने से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते है…..